Search

धनबाद : कृषि बाजार स‍मिति में लौटी रौनक, पहुंचने लगे अनाज से भरे ट्रक

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315026&action=edit">(Dhanbad)

में अनाज, फल व सब्ज‍ियों की थोक मंडी कृषि बाजार समिति, बरवाअड्डा में फिर रौनक लौट आई है. खाद्यान्न, फल,सब्जियों से लदे सैकड़ों ट्रक 22 मई को मंडी पहुंचे. कारोबार दोबारा शुरू होने और दुकानदारों व मोटिया मजदूरों की चहलकदमी से परिसर गुलजार हो गया है. आवक शुरू होने के साथ ही धनबाद शहर समेत जिले के विभन्न बाजारों के खुदरा व्‍यवसायी माल का उठाव करने लगे हैं. बताते चलें कि बाजारों पर 2% अतिरिक्त कृषि शुल्क लगाने के विरोध में राज्‍यभर के थोक व्‍यवसायी 16 मई को बेमियादी हड़ताल पर चले गए थे. हड़ताल का आह्वान फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया था. कृषि बाजार समिति‍, बरवाअड्डा के कारोबारी भी हड़ताल में शामिल थे. इससे बाजार समि‍ति में खाद्यान्‍न, फल-सब्‍जी आदि‍ की आवक बंद हो गई थी. व्‍यवसायी नए ऑर्डर भी नहीं ले रहे थे. 4 दिन बाद 20 मई को सरकार के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया. 21 मई से नए ऑर्डर किए जाने लगे. 22 मई से कृषि बाजार समिति में इसका इसका असर दिखने लगा. कारोबार शुरू होने से व्यवसायी भी काफी खुश हैं.

सरकार के खिलाफ आंदोलन अभी समाप्त नहीं, स्थगित है 

बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार के थोक व्यवसायी जीतेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आंदोलन अभी समाप्‍त नहीं हुआ है, बल्कि सरकार के आश्वासन के बाद इसे स्थगित किया गया है. अगर सरकार ने अगले विधानसभा सत्र में 2 प्रतिशत कृषि शुल्‍क लगाने से संबंधि‍त विधेयक को निरस्त नहीं कि‍या, तो दोबारा आंदोलन शुरू कर दि‍या जाएगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315061&action=edit">

धनबाद : 7 माह बाद पेट्रोल-डीजल के दाम घटने पर लोगों को मिली राहत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp