Dhanbad : भूली बाईपास निवासी रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह का धनबाद में कई विवादो से नाम जुड़ा रहा है. कभी प्रिंस खान का धमकी भरा फोन, कभी एनआईए की छापेमारी तो कभी गोली ने की घटना. लेकिन अब उपेन्द सिंह एक और काम से जाने जाएंगे. वह नेक काम है मुफ्त एंबुलेंस सेवा. यह सेवा आपातकाल में 10 किलोमीटर तक चल कर अस्पताल पंहुचाती है. इसके लिए कोई पैसा नही लगता है. एम्बुलेंस सेवा के लिए एक मोबाइल नम्बर 9934543500. भी सार्वजनिक किया गया गया है. उन्होंने कहा कि आस पास की हालत यह है कि आपातकाल में गाड़ी नही मिलती थी, जिससे लोगो को परेशानी होती थी. इसी ख्याल से मुफ्त में एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की सोची और 1 जनवरी 2021 से शुरू भी कर दी. कहा कि इसका लाभ लोगों को मिल रहा है. मुफ्त एम्बुलेंस सेवा का लाभ देने में खुशी होती है.. कहा अधिक इमरजेंसी होती है और ड्राइवर नहीं होता है तो वह खुद भी मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल पंहुचा देते हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-charge-avinash-pandey-called-for-strengthening-congress/">धनबाद
: प्रभारी अविनाश पांडे ने किया कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान [wpse_comments_template]
धनबाद : रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह ने शुरू की मुफ्त आपातकाल एम्बुलेंस सेवा

Leave a Comment