Search

धनबाद : रेड क्रॉस के एंबुलेंस चालकों को नहीं मिल रहा वेतन

Dhanbad : रेड क्रॉस का एंबुलेंस चलाने वाले चालकों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे चालकों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. एंबुलेंस चालक कलीम अंसारी ने बताया कि नवंबर 2020 में उन लोगों को वेतन भुगतान हुआ है. तब से अभी तक आपदा राहत कोष से सिर्फ 3 महीने का वेतन भुगतान किया गया. चालकों का यह भी कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. यही स्थिति रही तो उन लोगों के लिए एंबुलेंस चलाना मुश्किल हो जाएगा. वेतन भुगतान की मांग को लेकर रेड क्रॉस के सभी अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. बावजूद कोई पहल नहीं कर रहा. जिले में रेड क्रॉस के आठ एंबुलेंस संचालित हैं, जिसके लिए सात चालक हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mp-laid-the-foundation-stone-for-the-scheme-of-dmft-fund-then-the-congressmen-were-upset/">धनबाद

: सांसद ने की डीएमएफटी फंड की योजना का शिलान्यास तो बिफरे कांग्रेसी [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-mp-laid-the-foundation-stone-for-the-scheme-of-dmft-fund-then-the-congressmen-were-upset/">

         

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp