Maithon : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने शनिवार को निरसा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन में प्रचार अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि लाल झंडा के लोग आतंक का माहौल बनाकर गुंडागर्दी व रंगदारी के बल पर पैसे की वसूली करते हैं. निरसा से पैसा वसूलकर पूर्व विधायक पुरुलिया में अपनी फैक्ट्री बना रहे हैं. निरसा की जनता सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है और चुनाव में इसका वोट से जवाब देगी. ढुल्लू महतो निरसा मध्य पंचायत की मुखिया रीता देवी व उनके पति मनोज सिंह द्वारा निरसा कांटा के पास आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. समारोह में मनोज सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद ढुल्लू महतो व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
ढुल्लू महतो ने कहा कि लाल झंडा वाले कभी भी उग्रवाद व आतंकवाद का विरोध नहीं करते. क्योंकि वे लोग उग्रवाद व आतंकवाद के मौन समर्थक हैं. ये लोग गरीब की बात कहकर वोट लेते हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्यसभा चुनाव में करोड़ों रुपये में अपना वोट बेच देते हैं. लाल झंडा वाले फैक्ट्रियां बंद करवाते हैं, लेकिन एक भी फैक्ट्री चालू नहीं कराते. इसके ठीक उलट भाजपा विकास के साथ चलती है. क्योंकि विकास से ही जनता को रोजी-रोजगार मिलेगा. उन्होंने लोगों से अपना वोट देकर अपर्णा सेनगुप्ता को फिर विधायक बनाने की अपील की. वादा किया कि हमलोग प्रधानमंत्री से मिलकर निरसा की सभी बंद फैक्ट्रियां चालू करवाएंगे. समारोह को निरसा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता ने भी संबोधित किया. मौके पर मुखिया रीता देवी व मनोज सिंह के नेतृत्व में हरियाजाम के मुखिया रिंकू बाउरी, पंसस बासुदेव बाउरी, निरसा दक्षिण की मुखिया जूही कुमारी, पंसस डीके पासवान, अमन चौरसिया, श्यामपुर के मुखिया जगन्नाथ महतो, पिठाकियारी की मुखिया कविता बाउरी, कृष्णा रजक सहित दर्जनों लोगों ने भाकपा माले छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में सभी बूथों की होगी सीसीटीवी से निगरानी : के रवि कुमार
Leave a Reply