पूरा राशन नहीं मिलने से घर चलाने में कार्डधारियों को रही है परेशानी
Dhanbad : धनबाद जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों से लाल व पीला कार्ड धारकों को पूरा अनाज नहीं मिल रहा है. यह सिलसिला विगत एक वर्ष से चला आ रहा है. लाल कार्ड वालों को प्रति व्यक्ति 2 किलो की जगह 1 किलो गेंहू व पीला कार्ड वालों को 14 किलो की जगह 7 किलो गेंहू दिया जा रहा है. कुछ जगहों पर कार्डधारियों ने पीडीएस दुकानदारों पर आरोप लगाया है कि वे गेहूं देते ही नहीं हैं. हर माह पीडीएस दुकानदारों और लाभुकों के बीच तीखी नोक-झोंक भी होती है. मगर कोई असर नहीं होता. कार्डधारियों का आरोप है कि दुकानदार सरकारी अनाज कालाबाजार में बेच देते हैं. विगत चार-माह से हो गई है कटौती
झरिया निवासी बीपीएल कार्ड धारी शहनाज परवीन व तबस्सुम ने बताया कि सरकारी अनाज मिलने से बड़ी राहत थी. परंतु पिछले चार-पांच माह से अनाज में कटौती कर दी गई है .पीडीएस दुकानदार सिर्फ चावल ही दे रहा है. गेंहू के बारे में पूछने पर कहता है कि ऊपर से बंद है. आने पर देंगे. उन्होंने कहा कि पूरा राशन नहीं मिलने से घर चलाने में भारी परेशानी हो रही है. बाजार में आटा मिल रहा महंगा, कैसे होगा गुजारा
बलियापुर के पीला कार्ड धारीदिलीप बावरी व बोर्रागढ़ निवासी लाल कार्ड धारी सुमन भुईयां ने कहा कि पिछले वर्ष तक पीडीएस दुकान से 14 किलो गेंहू मिल रहा था. इसके बाद 7 किलो कर दिया गया. विगत 5-6 माह से वह भी बंद हो गया है .सिर्फ चावल ही मिल रहा है. घर के लोग सिर्फ भात खाकर गुजर कर रहे हैं. क्योंकि बाजार में आटा महंगा मिल रहा है. हम लोग दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हैं. महंगा गेहूं नहीं खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूछने पर दुकानदार कहता है कि सरकार गेंहू बाहर भेज रही है, जिससे सरकारी दुकानों में गेंहू की कमी हो गई है. अब सच्चाई क्या है, यह तो अधिकारी ही बता सकते हैं. हालांकि पीडीएस दुकानदार प्रत्येक दिन साइकिल और बाइक से सरकारी अनाज की बेधड़क इधर-उधर भेज रहा है. इस कालाबाजारी पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती है. कोई कटौती नहीं की गई है : जिला आपूर्ति पदाधिकारी
जिला आपूर्ति पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने बातचीत में बताया कि अनाज में कोई कटौती नहीं की गई है. पहले लाल कार्ड वाले लाभुकों को 3-2 के अनुपात में प्रत्येक माह अनाज दिया जाता था यानी चावल 3 किलो व गेंहू 2 किलो. अब 4 -1 के अनुपात में अनाज का वितरण किया जा रहा है. यानी चावल 4 किलो व गेंहू 1 किलो. उन्होंने कहा कि गेहूं कम आने के कारण ऐसा किया गया है. कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर विभाग संबंधित दुकानदार पर त्वरित कार्रवाई करता है. उन्होंने लाभुकों से भी अनाज वितरण में गड़बड़ी होने पर अंचल कार्यालय, थाना या आपूर्ति विभाग में शिकायत करने को कहा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment