Nirsa : धनबाद (Dhanbad) जिले के निरसा व एग्यारकुंड प्रखंड में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. नाम किसी व्यक्ति का और फोटो किसी दूसरे की लगा दी गई है. बीएलओ की इस गलती की वजह से इस बार कई लोग पंचायत चुनाव लड़ने से वंचित रह सकते हैं. आमकुडा पंचायत की वोटरलिस्ट की जांच-पड़ताल की गई. वार्ड नंबर 5 की मतदाता सूची में पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में क्रम संख्या 379 में मीणा हांसदा, पति सुशील हांसदा का नाम और पता सही है. जबकि पंचायत चुनाव की नई मतदाता सूची में क्रमांक संख्या 426 में फोटो मीणा हांसदा, पति सुशील हांसदा की लगी है, लेकिन फोटो के सामने नाम विदेशी पंडित, पति मोहम्मद हनीफ अंकित है. मीणा हांसदा पंचायत चुनाव के लिए जब नामांकन दाखिल करने पहुंचीं, तो सीओ अमृता कुमारी ने नामांकन पत्र लेने से इनकार कर दिया. समाजसेवी लखी सोरेन ने इस मुद्दे पर सीओ अमृता कुमारी से बात की . सीओ ने भी उच्चाधिकारियों से बात की, तो मामला सुलझा. करीब एक घंटा बाद मीणा हांदसा का नामांकन पत्र जमा लिया गया. सीओ ने उन्हें 5 मई तक मतदाता सूची में नाम व फोटो सही कराने का अश्वासन दिया.
निर्वाचन कोषांग पदाधिकारी की जांच में मिली गड़बड़ी
एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में गत दिवस निर्वाचन कोषांग पदाधिकारी प्रमोद झा ने क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर चुनाव से संबंधित बिंदुओ पर चर्चा की. इस दौरान मतदाता सूची की जांच-पड़ताल भी की गई. इसमें निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 की मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां पकड़ी गईं. किसी का नाम गलत है, तो किसी नाम के आगे दूसरे की फोटो लगी हुई है. चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले लोगों के नाम और फोटो में भी गड़बड़ी मिली है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पंचायत चुनाव के कारण टल सकती है पीएचडी की प्रवेश परीक्षा