Search

धनबाद : पार्वती की मौत मामले में दोषियों की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, वार्ता विफल

Dhanbad : बीसीसीएल पीबी एरिया के निलंबित कर्मचारी फकीरचंद महतो की पुत्री पार्वती की मौत मामले में शुक्रवार को 25 मार्च को धनबाद के केंदुआडीह थाने में हुई त्रिपक्षीय वार्ता विफल रही. वार्ता में धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारीएएसपी मनोज स्वर्गीयारी, पुटकी सीओ सुभ्रा रानी ,बीसीसीएल मुख्यालय के अधिकारी, मृतका के परिजन व स्तानीय मजदूर नेता शामिल थे. परिजन व मजदूर नेता पार्वती की मौत के लिए दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. पार्वती की मौत पांच दिन पहले 21 मार्च को पीबी एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय के शौचालय में हो गई थी.

 एसडीओ बोले- जल्‍द सुलझेगी गुत्‍थी

केंदुआडीह थाना परिसर में घंटों चली त्रिपक्षीय वार्ता को निर्णय नहीं हो सका. वार्ता के बाद पार्वती के पिता फकीरचंद महतो में मीडिया से कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा. मजदूर नेताओं से बात कर आगे की रणनीति तैय की जाएगी. वहीं, एसडीओ ने सिर्फ इतना ही कहा कि जांच चल रही है. मामले की गुत्‍थी जल्द ही सुलझा ली जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274770&action=edit">यह

भी पढ़ें : निजीकरण के विरोध में हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा ने की आमसभा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp