Maithon : डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह ने मैथन में अधिकारियों के साथ बैठक कर लैंड म्यूटेशन और संस्थान की संपत्ति की जानकारी ली. 7 जनवरी की देर शाम हुई बैठक में अधिकारियों से झारखंड में डीवीसी की जमीन कहां कितनी जमीन है, कितनी पर अवैध कब्जा है और कितनी जमीन का म्यूटेशन व लगान रसीद अपडेट है इसका पूरा ब्योरा लिया. चेयरमैन ने अधिकारियों को सभी जमीन का भौतिक सत्यापन कर कागजात अपडेट करने और अवैध कब्जाधारियों की सूची तैयार कर जमीन मुक्त कराने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि डीवीसी की 50 प्रतिशत से अधिक जमीनों पर अवैध कब्जा है. ज्यादातर जमीन का आज तक म्यूटेशन भी नहीं हुआ है. इसका फायदा उठाते हुए जमीन माफियाओं ने निगम की कई जमीनों को बेच भी दिया है. इस अवैध कार्य में डीवीसी के कुछ अधिकारियों की भी संलिप्तता बताई जाती है. बैठक में डीवीसी की सभी परियोजनाओं के एचओपी व भू-संपदा अधिकारी मौजूद थे. इसके बाद चेयरमैन ने सिस्टम विभाग की समीक्षा कर बिजली उत्पादन, संप्रेषण आदि की जानकारी ली.
अपर्णा ने उठाया पेंशनधारियों का मुद्दा
इस मौके पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने डीवीसी चेयरमैन से मिलकर निगम के पेंशनधारियों की समस्याओं को रखा. सिंह ने विधायक को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर जल्द ही विचार करेंगे. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-fearless-of-corona-silence-at-vaccination-centers/">धनबाद : करोना से लोग बेखौफ, वैक्सीनेशन सेंटरों पर सन्नाटा [wpse_comments_template]
Leave a Comment