Nirsa : निरसा के पोद्दारडीह स्थित रानी बांध तालाब का जीर्णोद्धार कार्य शनिवार को शुरू हुआ. पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने पिछले 15 अक्टूबर को तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया था. उन्होंने शनिवार को कार्य को आगे बढ़ते हुए मिट्टी कटाव कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात नारियल फोड़कर प्रारंभ करवाया. जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने से आसपास के गांवों के लोगों में खुशी है.
ज्ञात हो कि रानी बांध (तालाब) में मिट्टी, कीचड़, खर-पतवार भर जाने के कारण पूजा-पाठ, मुंडन, संस्कार आदि कार्यों में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी. इस तालाब के पानी का आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग दैनिक कार्यों के लिए करते हैं. जिर्णोद्धार के शुभारंभ के मौके पर गौतम सेनगुप्ता, रघुवीर नारायण सिंह, दोलन सेनगुप्ता, बिशु राय, समल रुद्र, गौतम राय, विकास रवानी, बैद्यनाथ रवानी, नकुल रवानी, राजू रवानी, मधु रवानी, गणेश माजी, अमर सिंह राणा प्रताप सिंह, नयन रवानी, जितेन रवानी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी का स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह, दूर करवाएं धनवार के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी
Leave a Reply