Search

धनबाद : बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मकान किराये पर देना खतरे से खाली नहीं- साइबर डीएसपी

Dhanbad : किसी भी व्यक्ति को मकान किराये पर देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी है. अधिक पैसे के लालच में बिना वेरिफिकेशन के मकान किराये पर देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इसका उद्देश्य सुरक्षा बढ़ाना और अपराधों को रोकना है. उक्त बातें धनबाद के साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने सभी मकान मालिकों से अपील की कि वे अपने किरायेदारों का वेरिफिकेशन करवाकर पुलिस की मदद करें. आम जनता से यह भी अपील की कि वे सतर्क रहें और यदि किसी प्रकार का साईबर अपराधी उन्हें कॉल करता है तो उसके झांसे में न आएं और तुरंत साइबर थाना को सूचित करें.पुलिस का यह अभियान साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा.

मंगलवार की देर शाम पकड़े गए थे 6 साइबर अपराधी

डीएसपी संजीव कुमार प्रेसवार्ताज के दौरान मंगलवार की देर शाम बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित जोड़ा फाटक के नंदलोक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 से पकड़े गए छह साइबर अपराधियों की जानकारी दे रहे थे. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एन विजय, पी अनिल कुमार, एम श्रीनू, रमेश रातोड़ (सभी तेलंगाना के) व राहुल कुमार पासवान और राजीव रंजन (दोनों बिहार के) शामिल हैं. यह गिरोह बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देता था और प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन चार्ज सहित अन्य प्रकार के शुल्क के नाम पर ठगी करता था. इनके पास से 13 मोबाइल,14 सिम व 4 कॉपी बरामद की गई है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-maoists-killed-in-encounter-between-police-and-naxalites/">बोकारो

: पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp