मंगलवार की देर शाम पकड़े गए थे 6 साइबर अपराधी
डीएसपी संजीव कुमार प्रेसवार्ताज के दौरान मंगलवार की देर शाम बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित जोड़ा फाटक के नंदलोक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 से पकड़े गए छह साइबर अपराधियों की जानकारी दे रहे थे. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एन विजय, पी अनिल कुमार, एम श्रीनू, रमेश रातोड़ (सभी तेलंगाना के) व राहुल कुमार पासवान और राजीव रंजन (दोनों बिहार के) शामिल हैं. यह गिरोह बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देता था और प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन चार्ज सहित अन्य प्रकार के शुल्क के नाम पर ठगी करता था. इनके पास से 13 मोबाइल,14 सिम व 4 कॉपी बरामद की गई है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-maoists-killed-in-encounter-between-police-and-naxalites/">बोकारो: पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर
Leave a Comment