Search

धनबाद : तेतुलमारी में रिपोर्टर के साथ मारपीट, अपहरण का प्रयास

Baghmara :  धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जिला के टीवी रिपोर्टर संजय गुप्ता के साथ अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा मारपीट, अपहरण का प्रयास किया गया. कनपटी में पिस्टल सटाकर सुनसान जंगल मे लेकर जबरन हाथ मे पिस्टल थमा कर वीडियो, फोटो बनाया गया. तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक में घटना को अंजाम दिया गया. 15 से 20 लोगों ने रिपोर्टर पर हमला किया.13 दिसम्बर की रात घर लौटते समय यह घटना घटी. अंगद नाम के व्यक्ति द्वारा जबरन पिस्टल देने का प्रयास तथा जंगल में जान से मारने को अवैध कोयला कारोबारियों के गुर्गों को कहा गया था. इस घटना के बाद धनबाद सहित बाघमारा, कतरास पत्रकार संघ में रोष है. पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी संजीव कुमार से धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार सहित पदाधिकारियों, सदस्यों ने मिलकर कार्रवाई तथा पत्रकार को सुरक्षा देने की मांग की है.

  पुलिस ने की घटनास्थल की जांच

कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष राम पाण्डेय, महासचिव विनोद रजक, अशोक कुमार, जितेंद पांडेय, सतेंद्र तिवारी, भोला झा, चन्दन हजारी, निकेश पांडेय ,सुधीर सिंह तेतुलमारी थाना पहुंचे और मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने को कहा. लिखित शिकायत के बाद घटना स्थल की जांच पुलिस ने की. शक्ति चौक स्थित दुकानदार ने घटना को सही बताया. मारपीट की बात पुलिस को बताई. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक में अवैध कोयला कारोबार चलता है, जिसका संचालन कुछ दबंग लोग करते हैं. यह भी पढ़ें : बीआईटी">https://lagatar.in/students-of-bit-sindri-waved-the-flag/">बीआईटी

सिंदरी के छात्रों ने लहराया परचम [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp