Search

धनबादः टाटा स्टील झरिया डिवीजन में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

Dhanbad : टाटा स्टील झरिया डिवीजन में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जामाडोबा स्थित जनरल मैनेजर कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में टाटा स्टील के महाप्रबंधक (कोल) संजय रजोरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने राष्ट्र निर्माण, सामुदायिक विकास व समावेशी प्रगति के प्रति टाटा स्टील की प्रतिबद्धता को दोहराया. कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की प्रेरणादायी यात्रा व लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है.


उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को नमन करते हुए संविधान निर्माताओं के योगदान को स्मरण किया जिनके मार्गदर्शन से देश को एक मजबूत संवैधानिक ढांचा प्राप्त हुआ. शिक्षा व तकनीकी प्रगति के महत्व पर विशेष बल देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग में सुरक्षा कर्मियों सहित सभी अधिकारियों के लिए तकनीकी ज्ञान अत्यंत आवश्यक है.


उन्होंने टीएसएफ व प्रशासन विभाग की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के माध्यम से भेलाटांड़ क्षेत्र में फैले डायरिया संक्रमण को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया गया जो टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है. झरिया के प्लास्टिक गोदाम व ईंधन टैंकर में लगी आग को बुझाने वाले टाटा स्टील के अग्निशमन कर्मियों इस मौके पर सम्मानित किया गया. साथ ही वर्षभर अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी सम्मानित किया गया.


समारोह में टाटा स्टील जामाडोबा ग्रुप के चीफ सुब्रत दास, सेफ्टी हेड बरुण कुमार बनर्जी, एडमिनिस्ट्रेशन हेड श्वेता मिश्रा, इंजीनियरिंग सर्विसेज के हेड अमन, जेसीपीपी हेड प्रसेनजीत सामंता, सीनियर एरिया मैनेजर आदित्य नारायण ठाकुर सहित अन्य अधिकारी, यूनियनों के प्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp