Dhanbad: गणतंत्र दिवस समारोह हर नागरिक के लिए अहम होता है. इस अवसर पर देशभर में समारोह का आयोजन होता है. लोग इस दिन समारोह स्थल पर पहुंचते हैं. आयोजन का आनंद लेते हैं. हर जिले में यह आयोजित होता है. इसी तरह का कार्यक्रम धनबाद में 26 जनवरी 2021 को होगा.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें-ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आ रहे, कोरोना वायरस बना कारण
कोविड को लेकर रहें सावधान
आयोजन को लेकर धनबाद उपायुक्त ने बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अभी कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है. इस दृष्टिकोण से गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी उसी प्रकार करनी पड़ेगी. कहा कि सुबह 9:00 बजे से गोल्फ ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. मुख्य समारोह में परेड की व्यवस्था होगी. इसमें डीएपी, जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, सीआईएसफ, सीआरपीएफ और होमगार्ड के प्लाटून हिस्सा लेंगे.
समारोह के मद्देनजर उपायुक्त ने जगह का मुआयना किया. अधिकारियों के साथ वे मुख्य समारोह स्थल गये. गोल्फ ग्राउंड की साफ-सफाई, समतलीकरण, अतिथियों के स्वागत, सम्मान और बैठने की व्यवस्था का जायजा लिये. इसके साथ ही विधि व्यवस्था पर दिशा निर्देश दिये.
इसे भी पढ़ें-किसान संगठनों का एलान, चार को सरकार ने बात नहीं मानी, तो गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे
अच्छे काम करनेवाले होंगे सम्मानित
उन्होंने कहा कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी. वैश्विक महामारी के दौरान अच्छा काम करने वाले विभागों के नाम का सुझाव समिति देगी. उन विभागों को भी सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-दुनिया के आधुनिक इतिहास में सत्याग्रह जैसा किसान आंदोलन नहीं दिखा