Search

धनबाद : अल्पसंख्यक समाज में हेमंत सरकार के प्रति नाराजगी : शहजादा अनवर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने मॉब लिंचिंग को लेकर कानून ना लाने पर हेमंत सरकार को घेरा
Dhanbad : गुरुवार 20 जुलाई को धनबाद पहुंचे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. धनबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए शहज़ादा अनवर ने कहा कि अज्ञात कारणों से सरकार अल्पसंख्यक समाज पर अपेक्षा के अनुरूप ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग को रोकना राज्य सरकार का काम है. राज्य में गठबंधन की सरकार रहते हुए बार-बार बोलने के बावजूद मॉब लिंचिंग को लेकर सरकार कानून नहीं ला रही है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले विधानसभा से कानून पारित कराकर राज्य सरकार ने स्वीकृति के लिए राज्यपाल को भेजा था. राजभवन ने उसमें त्रुटि बताकर उसे सरकार को वापस कर दिया. उसके बाद से अब तक मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनने का इंतज़ार ही किया जा रहा है. इससे पहले धनबाद सर्किट हाउस पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने शहज़ादा अनवर का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर जावेद रजा, सतपाल सिंह ब्रोका के साथ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-100-people-got-themselves-examined-in-the-free-health-camp-of-mayumam/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : मायुमं के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगो ने कराई अपनी जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp