NewDelhi : पंजाब के मोहाली में पार्किंग विवाद में 39 साल के युवा वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार की पीट कर हत्या कर दिये जाने की खबर है. अभिषेक मूल रूप से झारखंड के धनबाद के रहने वाले थे. यह घटना शर्मसार करने वाली है कि एक बाइक को खड़ा करने को लेकर विवाद होने पर उसके पड़ोसी ने ही युवा वैज्ञानिक को बुरी तरह पीटा. इतनी पीटा कि उसकी मौत हो गयी. डॉ, अभिषेक मोहाली के सेक्टर 67 में अपने परिवार के साथ रहते थे. वर्तमान में वह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च(IISER) के साथ कार्यरत थे.
धक्का-मुक्की कर अभिषेक को जमीन पर पटक दिया और पीटना शुरू कर दिया
जानकारी के अनुसार वह मंगलवार रात 8:30 बजे कार्यालय से लौटे और पार्किंग में बाइक खड़ी की. इस पर वहां मौजूद पड़ोस के मोंटी और सहित अन्य लोगों ने पार्किंग की जगह को लेकर ऐतराज जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. धक्का-मुक्की कर अभिषेक जमीन पर पटक दिया और पीटना शुरू कर दिया. अभिषेक अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ मोहाली में किराए के मकान में रहते थे. उनके परिवार ने पड़ोसी मोंटी पर अभिषेक पर हमला करने का आरोप लगाया है।
डॉ अभिषेक स्विटजरलैंड में काम कर चुके हैं
डॉ. अभिषेक स्विटजरलैंड में काम कर चुके हैं. स्वास्थ्य कारणों से विदेश से वापस भारत आ गये थे. हाल ही में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था।. वह डायलिसिस पर भी थे. उनकी दो शादीशुदा बहनों में से एक ने उन्हें किडनी दान की थी. जानकारी के अनुसार कई मशहूर इंटरनेशनल जर्नल में उनके रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए हैं. हाल ही में वह भारत लौटे और मोहाली के IISER में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के रूप में जुड़े. डॉ. अभिषेक के भाई स्वयं स्वर्ण ने बताया कि अक्तूबर 2020 में आईआईएसईआर(IISER) में अभिषेक ने ज्वाइन किया था. वे मोहाली में माता-पिता के साथ किराये के फ्लैट में रह रहे थे. बताया कि कतरास(धनबाद) में उनके आवास पर अभी कोई नहीं रहता है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment