Search

धनबाद वासियों को शीघ्र मिलेंगे मां वैष्णो देवी के साथ अमृतसर दर्शन के अवसर

 Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोरिशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा 24 जुलाई को आईआरसीटीसी के कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई. प्रेस वार्ता में आईआरसीटीसी के अधिकारी निखिल प्रसाद ने बताया कि धनबादवासियों को शीघ्र ही मां वैष्णो देवी के साथ अमृतसर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

 7 अक्टूबर को रांची से  खुलेगी स्पेशल ट्रेन

उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को रांची से स्पेशल ट्रेन प्रारम्भ होगी. बोर्डिंग रांची से होगी, जो धनबाद, जसीडीह होते हुए वैष्णोदेवी और अमृतसर को जाएगी. यह ट्रेन 3 स्टेशनों पर रुकेगी, उसके बाद सीधे कटरा पहुंचेगी. यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी उचित एवं किफायती दर पर यात्रा सुलभ करायेगा.

 रात्रि विश्राम के लिए आवास, भोजन आदि की सुविधा

पहले बजट में 12,330 तथा दूसरे स्टैंडर्ड में 14,060 रुपये  तथा कम्फर्ट में 28362 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क तय किया गया है. यात्रा 6 रात 7 दिन की होगी. वापसी 13 अक्टूबर को होगी. यात्रियों को ट्रेन से आने जाने, रात्रि विश्राम के लिए आवास, घूमने के लिए बस, शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर का एवं रात का) और यात्रा बीमा की सुविधा दी जाएगी. यात्रा के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर या आईआरसीटीसी के वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुकिंग करा सकते है. बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी ऑफिस रांची, धनबाद, आसनसोल रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-marwari-yuva-manch-organized-kanwar-yatra-children-and-youth-also-included/">धनबाद:

मारवाड़ी युवा मंच ने आयोजित की कांवर यात्रा,बच्चे व युवक भी शामिल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp