Search

धनबाद : सदर अस्पताल के नोडल दाधिकारी डॉ राजकुमार का इस्तीफा

Dhanbad : सदर अस्पताल, धनबाद के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार को अपना इस्तीफा सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को सौंप दिया. उन्होंने ई-मेल के माध्यम से इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा को दे दी है. हालांकि, डॉ राजकुमार सिंह का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह को वित्तीय प्रभार देने को लेकर विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है इससे वह काफी नराज थे. इस्तीफे की वजह यह भी हो सकती. उनके इस्तीफे के बाद जिला स्वास्थय विभाग में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि सिविल सर्जन से इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. यह भी पढ़ें : JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-cid-court-did-not-grant-bail-to-six-accused/">JSSC-CGL

पेपर लीक : CID कोर्ट ने नहीं दी छह आरोपियों को बेल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp