Katras : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कतरास नगर इकाई की बैठक 21 मार्च को नगर कार्यालय में हुई. बैठक में आगामी सत्र के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. धनबाद विभाग के संगठन मंत्री ने विद्यार्थियों को परिषद की नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कतरास नगर अध्यक्ष डॉ. रंजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को शिक्षक व विद्यार्थियों के बीच सामंजस्य बनाकर समस्याओं का समाधान कराने की सीख दी. संचालन नगर मंत्री काजल कुमारी ने किया. बैठक में बैठक में मुख्य रूप से बब्बन बैठा, अंशु तिवारी, प्रेरणा शौनक, शिवम रवानी, शुभम हजारी, लक्ष्मी मुर्मू, लक्ष्मी कुमारी, पिंकी कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को यूथ फोर्स ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]