झारखंड गठन में बिनोद बाबू की अहम भूमिका
[caption id="attachment_428042" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> निरसा में बिनोद बाबू को श्रद्धांजलि देते लोग[/caption] निरसा प्रखंड के गुंडावा मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव उमेश गोस्वामी ने बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी. कहा कि बिनोद बिहारी महतो की अलग झारखंड राज्य गठन में बड़ी भूमिका रही है. वे राज्य के भीष्म पितामह थे. समाज में अशिक्षति लोगों को शिक्षति एवं संघर्षशील बनाने के लिए पढ़ो और लड़ो का नारा दिया था. वह हमेशा शिक्षा के लिए लड़ते थे. आज बिनोद बाबू के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए एक संकल्प लेने की जरूरत है.
बिनोद बाबू के विचारों पर चलने की है जरूरत : मथुरा प्रसाद
[caption id="attachment_428045" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> श्रद्धांजलि समारोह में टुंडी विधायक मथुरा महतो व अन्य[/caption] बीबीएम इंटर कॉलेज, बलियापुर के प्रांगण में बिनोद बिहारी महतो जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इससे पूर्व बलियापुर चौक से पदयत्रा निकाली गई. पदयात्रा में कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्रएं,शिक्षक व स्थानीय लोग शामिल हुए. सभी ने कॉलेज परिसर में बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व ओमियो कांत सरकार ने कॉलेज परिसर में नवनिर्मित आनंद महतो सभागार का उद्घाटन किया. मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि बिनोद बाबू के विचारों पर चलकर ही झारखंड को समृद्ध राज्य बनाया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक आनंद महतो ने की.
तोपचांची में झामुमो-आजसू कार्यकर्ताओं ने किया नमन
[caption id="attachment_428048" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="146" /> तोपचांची में श्रद्धांजलि देते झामुमो व आजसू कार्यकर्ता[/caption] तोपचांची के मानआंड़ चौक स्थित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर आजसू पार्टी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर नमन किया. श्रद्धांजलि देने का सिलसिला सुबह से प्रारंभ होकर दोपहर तक चला. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी भवानी महतो, आजसू के संतोष महतो, पंचायत समिति सदस्य राम चंद्र ठाकुर, निरंजन मंडल, योगेश महतो, सदानंद महतो, प्रेम चन्द महतो, प्रमोद कुमार महतो, महबूब आलम, संजय महतो, मुखिया द्वारिका प्रसाद महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लालचंद महतो, मो. अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-kiosk-to-be-built-at-hirapur-park-market-vivekanand-chowk/">धनबाद
: हीरापुर पार्क मार्केट विवेकानंद चौक पर बनेगा पुलिस कियोस्क [wpse_comments_template]

Leave a Comment