Search

धनबाद : बाबा साहेब के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का लिया संकल्‍प

Sindri : विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने गुरुवार, 14 अप्रैल को धनबाद जिले के सिंदरी और बलियापुर में संविधान निर्माता बाबा सहेब डॉ. बीम राव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई. सिंदरी के रोड़ाबांध में अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को नमन किया और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्‍प लिया. इधर बलियापुर में भी कई जगहों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया. सीपीआईएम सिंदरी-बलियापुर क्षेत्रीय कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी और उसके बाद भारत के विकास में डॉ. अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनके बनाए भारत के संविधान में समाज के दबे-कुचले लोगों के विकास की पर्याप्‍त प्रावधान किए गए हैं. उनके बताए रास्‍ते पर चलकर ही उन्‍हें सच्‍ची श्रद्घांजलि दी जा सकती है. कार्यक्रम में स्वामी नाथ पांडे, रामलायक राम, राम प्रसाद मंडल, अनिल शर्मा, सूर्य कुमार सिंह, मनु गिरी, शिबू राय, भाजपा नेता दिनेश सिंह, रंजना शर्मा, इंद्रमोहन सिंह, जीतेंद्र शर्मा, प्रदेश युवा सचिव रविंद्र प्रसाद आदि शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=289019&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : लोडिंग प्‍वाइंट पर कोयला नहीं आने से 10 दिनों से खड़े हैं 55 ट्रक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp