Dhanbad : धनबाद शहरी क्षेत्र में भीषण गर्मी में लोगों को पानी की दिक्कत नहीं हो इसके लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है. नगर आयुक्त रविराज शर्मा जलापूर्ति से संबंधित शिकायतों पर काफी सख्त हैं. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल एक व दो के अधिकारियों को पेयजल की शिकायतों को 72 घंटे के भीतर दूर करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्हें सभी वार्डों से मिली शिकायतों की सूची भी उपलब्ध कराई है. इसके अनुसार, वार्ड 30 के दुहाटांड़ में निर्माणाधीन पार्क के पास जलापूर्ति का मेन पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, वार्ड 22 के सरायढ़ेला स्थित न्यू बैंक कॉलोनी कुंती निवास के पास और वार्ड 24 के न्यू कॉलोनी जगजीवन नगर में जलापूर्ति का पाइप क्षतिग्रस्त है. वार्ड 25 की प्रीत विहार कॉलोनी मास्टर पाड़ा व आसपास के इलाकों में भी जलापूर्ति की समस्या है.
वार्ड 18 के शमशेर नगर, रहमतगंज, पंडरपाला, वार्ड 32 के कर्बला रोड व गुजराती मोहल्ला, वार्ड 21 के मंडल बस्ती, न्यू कॉलोनी, हलधर बस्ती, धैया खटाल, वार्ड 22 के कार्मिक नगर, न्यू कार्मिक नगर, सुगियाडीह, वार्ड 24 के नूतनडीह, कॉपरेटिव कॉलोनी, विकास नगर, वार्ड 23 के रघुनाथ नगर, बंसत विहार, पीपरा बेड़ा, वार्ड 29 के कुम्हारपट्टी, छोटी काली मंदिर के पास व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या है. हीरापुर पानी टंकी से पिछले एक अप्रैल से निगम के टैंकरों को पानी नहीं दिए जाने से संकट वाले इलाकों में टैंकरों से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. उधर, पुटकी के श्रीनगर कॉलोनी व अंबेडकर नगर में जलापूर्ति की समस्या. आईआईटी आईएसएम गेट नंबर 2 के पास जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने से इलाके में जलापूर्ति बाधित है. नगर आयुक्त ने सभी शिकायतों को 72 घंटे में दूर करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : एसपी ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण, थानेदार को निर्देश