Dhanbad : वर्तमान पेंशन प्रणाली के विरोध में शहर के सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों ने ऑल इंडिया बैंक पेंशनर्स एंड रेटरीज कन्फेडरेशन के बैनर तले 26 सितंबर को प्रदशर्न किया. धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-mafia-gang-did-not-like-my-husbands-progress-then-murdered-him-aabo-debi/">(Dhanbad)
के कंबाइंड बिल्डिंग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के समक्ष विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड अधिकारी बीजी घोष ने कहा कि सरकार पेंशन अपडेशन कर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त कर्मरियों की तरह सभी बैंकों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन की सुविधाए उपलब्ध कराए. प्रदर्शन में बीजी घोष, पीके मजूमदार, एके झा, आर्यन प्रसाद, आरके नारायण, बीके साहा, सुनील सिन्हा, एससी माजी आदि शामिल हुए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dobha-pond-not-filled-how-will-wheat-crop-be-irrigated/">धनबाद
: नहीं भरे डोभा-तालाब, कैसे होगी गेहूं फसल की सिंचाई [wpse_comments_template]
धनबाद : पेंशन प्रणाली के विरोध में रिटायर्ड बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Leave a Comment