Search

धनबाद : लोको शेड से रिटायर खुर्शीद का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-automation-necessary-in-mining-accidents-will-be-prevented-by-trained-personnel-director-general-of-mines-safety/">(Dhanbad)

लोको शेड से दो वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद खुर्शीद का 23 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह वासेपुर आजाद नगर में रहे थे. रेल कर्मियों ने लोको शेड में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कर्मचारियों ने कहा कि मोहम्मद खुर्शीद एक हंसमुख स्वभाव के थे. मौके पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर एनके खवास, आरके लकड़ा, गोल्डन कुमार, तपन विश्वास, परशुराम सिंह, शनि श्रीवास्तव, मृग भूषण सिंह, रंजीत कुमार, रवि रोशन, राजीव मंडल, मनोज कुमार तिवारी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-case-on-8-in-the-vandalism-and-beating-up-of-luckys-office-close-to-singh-mansion/">धनबाद

: सिंह मेंशन के करीबी लक्की के ऑफिस में तोड़फोड़-मारपीट मामले में 8 पर केस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp