Search

धनबाद : राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा को ACB की टीम ने रंगे हाथ 10 हजार रुपया घूस लेते किया गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद एसीबी  की टीम ने गुरुवार को धनबाद अंचल में कार्यरत के राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा को 10 हजार रुपया घूस लेते उनके आवास न्यू कार्मिक नगर से किया गिरफ्तार. इसे भी पढ़ें -  ">https://lagatar.in/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80/36230/">

 प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पे चर्चा, अब तक 8.6 लाख से अधिक छात्र करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/paper-dhanbad-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

30 हजार रूपये की थी मांग

आपको बता दे कि मुनेंद्र झा भूली के रहने वाले रोशन लाल नामक व्यक्ति से 4 डीड की दाखिल खारिज करने के नाम पर कुल 30 हजार रुपये घूस की मांग की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि काम कराने के लिए धनबाद सीओ और सीआई को भी देने पड़ते है पैसे .तभी कागजात आगे बढ़ता है. जिसके बाद रोशन लाल ने मामले की लिखित शिकायत धनबाद एसीबी की टीम को दी . इसे भी पढ़ें - सरकारी">https://lagatar.in/14-executive-directors-appointed-in-psbs-see-full-list/36223/">सरकारी

बैंकों में नियुक्त किये गये 14 Executive Directors, देखें पूरी लिस्ट

मेडिकल जांच के बाद भेजा जायेगा जेल

शिकायत मिलते ही एसीबी की टीम ने गुरुवार को मुनेंद्र झा को पकड़ने के लिए उनके आवास न्यू कार्मिक नगर में जाल बिछाया जिसमें मुनेंद्र झा 10 हजार रुपया घूस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल एसीबी की टीम ने आरोपी को मेडिकल जांच के लिए धनबाद के एस एन एम एम सी एच भेज दिया है. मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें - फर्जी">https://lagatar.in/6-youths-coming-to-be-reinstated-in-army-through-fake-documents-arrested-broker-absconding/36219/">फर्जी

कागजात के जरिए आर्मी में बहाल होने आये 6 युवक गिरफ्तार, दलाल हुआ फरार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp