Search

धनबाद :  निरसा में मुखिया और वार्ड सदस्य अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की समीक्षा शुरू

Nirsa : निरसा (Nirsa) निरसा प्रखंड में मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के नामांकन प्रपत्रों की जांच शुरू हो गई है, जो सोमवार को भी जारी रहेगी. शनिवार को 14 पंचायतों के मुखिया एवं ढाई सौ वार्ड सदस्य अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई. बैजना पंचायत की मुखिया प्रत्याशी शीला देवी के नामांकन पर एवं सोनवाद पंचायत की मुखिया प्रत्याशी भाग्यश्री बाउरी के नामांकन के विरोध में आपत्ति दर्ज कराई गई है.

  स्वास्थ्य सहिया नहीं बन सकती मुखिया

बैजना पंचायत की मुखिया अभ्यर्थी शीला देवी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराते हुए रंजीत पासवान ने आरोप लगाया है कि वह स्वास्थ्य सहिया के पद पर कार्यरत हैं. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सरकार से प्रोत्साहन राशि पाने वाले लोग पंचायत चुनाव में भाग नहीं ले सकते. परंतु उन्होंने लाभ के पद पर रहते हुए भी अपना नामांकन मुखिया पद के लिए कराया है. इसलिए इनका नामांकन रद्द किया जाए.

  जल सहिया के भी उम्मीदवार बनने पर आपत्ति

सोनवाद पंचायत के पुष्पा बाउरी ने मुखिया पद की अभ्यर्थी भाग्यश्री बाउरी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि वह जलसहिया के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें सरकार से प्रोत्साहन राशि मिलती है. इस कारण वह चुनाव नहीं लड़ सकती. निर्वाची पदाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता ने कहा कि सोमवार को दोनों आपत्तियों का निपटारा कर दिया जाएगा. बेनागोड़िया, सिजुआ, रंगामाटी, घाघरा, सोनबाद, रामकनाली, बेलकुपा,  हरियाजाम, देवियाना, बैजना, खुशरी, उपचुरिया, भागाबांध एवं पलारपुर पंचायत के मुखिया पद के अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्रों की समीक्षा की गई. शेष 13 पंचायतों के नामांकन प्रपत्रों की समीक्षा सोमवार को होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fear-of-criminals-among-businessmen-after-firing-fear-has-gone-home-in-hearts/">धनबाद

: फायरिंग के बाद व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ, दिलों में घर कर गया है डर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp