Search

धनबाद: मालगाड़ी से चावल उतरा, पुलिस ने पकड़ लिया

Nirsa : कुमारधुबी पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोरी के चावल भरी छह बोरी के साथ एक युवक को पकड़ा है. लोगों ने गुप्त सूचना दी थी कि दस- बारह युवक मालगाड़ी से चावल की बोरी उतारकर उसे छिपाकर रख रहे हैं. ओपी का रात्रि गश्ती दल मौके पर पहुंचा और कुमारधुबी रेलवे ओवर ब्रिज के पास से एक युवक को पकड़ लिया. चोरी में शामिल अन्य युवक फरार हो गए. पकड़े गए  युवक की निशानदेही पर रेलवे  ट्रैक के पास पड़ा छह बोरी चावल जब्त कर लिया गया.  गिरफ्तार युवक का नाम धनजी यादव है. वह शिवलीबाड़ी पूर्वी मुहल्ला का रहने वाला है. यह भी पढ़ें : किसकी">https://lagatar.in/who-saw-koderma/">किसकी

नजर लग गई कोडरमा को ! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp