Nirsa : केंद्र सरकार की गलत नीतियों व बढ़ती मंहगाई के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने 29 अप्रैल की देर शाम पीएम मोदी का पुतला दहन किया. चिरकुंडा स्थित शहीद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद नेता बिट्टू मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है. पीएम नरेंद्र मोदी लोगों की थाली से खाना छीनने का काम कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. खाने के सामान के दाम भी आसमान छू रहे हैं. लेकिन सरकार हिंदू-मुस्लिम करने में ही लगी हुई है. ऐसा असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. भजपा गरीबों को राहत देने का वादा कर सत्ता में आई थी, लेकिन राहत देना तो दूर लोगो की थाली से भोजन छीनने का काम कर रही है. कमर तोड महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. यदि महंगाई पर जल्द काबू नहीं पाया गया, तो राजद जोरदार आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगा. मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300441&action=edit">धनबाद
: 72 घंटे में पकड़ लिये जाएंगे रंजीत हत्याकांड के आरोपी, पुलिस ने दिया आश्वासन [wpse_comments_template]
धनबाद : महंगाई के विरोध में राजद ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

Leave a Comment