पौधे लेकर राजगंज जा रहे थे
भागीरथ मुंशी धनबाद से मोटरसाइकिल से फूल के पौधे लेकर राजगंज अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान NH 2 किसान चौक के समीप गोबिन्दपुर से राजगंज जा रही टेलर ने अपनी चपेट में ले लिया और घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने दिल्ली कोलकाता NH 2 को जाम कर दिया . जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई . बता दें कि बरवाअड्डा किसान चौक के समीप सड़क की स्थिति जर्जर होने से आए दिन दुर्घटनाएं घटती है. दुर्घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस दोनों वाहनों को थाना ले आयी है. यह भी पढें : सिंदरी">https://lagatar.in/dhanbad-sindri-mla-inderjit-mahto-still-under-the-supervision-of-doctors-but-better-than-before/">सिंदरीविधायक इंद्रजीत महतो अब भी डॉक्टरों की निगरानी में, लेकिन पहले से बेहतर [wpse_comments_template]

Leave a Comment