सड़क पर बने गड्ढ़ों में जलजमाव के कारण रेंग रही गाड़ियां, जाम की समस्या से लोग बेहाल
Dhanbad : बैंकमोड़ और जिला मुख्यालय के बीच अहम कड़ी माने जाने वाली गया पुल अंडरपास की सड़क फिर से जर्जर हो गयी है. सड़क में जगह-जगह गड्ढ़े बन गए हैं. हल्की बारिश से भी गड्ढ़ों में जलजमाव हो रहा है. जिसके कारण यहां गाड़ियां रेंगने लगती हैं. लिहाजा जाम की समस्या और विकराल हो जाती है. [caption id="attachment_732759" align="alignnone" width="272"]alt="" width="272" height="204" /> गया पुल अंडरपास की जर्जर सड़क से गुजरते वाहन[/caption]
परेशान हो रहे हैं लोग
राहगीर सोनू ने कहा कि गया पुल अंडरपास में बने गढ्ढे कोई नई बात नही है. इसके कारण लोगों को 1 किलोमीटर का सफर तय करने में एक-एक घटा लग जाता है. कहा कि वर्षों से गया पुल अंडरपास बनाने की योजना सिर्फ सुन रहा हूं. योजना धरातल पर दिख नही रही है. [caption id="attachment_732760" align="alignnone" width="272"]alt="" width="272" height="176" /> सोनू, राहगीर[/caption] स्थानीय निवासी एसए रहमान ने कहा कि गया पुल अंडरपास की जर्जर सड़क के कारण वर्षों से जाम की समस्या उतपन्न हो रही है. कई बार घंटो जाम के कारण इलाज कराने जा रहे मरीजों की मौत तक हुई है. [caption id="attachment_732762" align="alignnone" width="272"]
alt="" width="272" height="156" /> एसए रहमान, स्थानीय[/caption] वहीं ऑटो ड्राइवर राजू ने कहा कि धनबाद के गया पुल अंडरपास में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भीषण जाम रहता है. कहा कि जर्जर सड़क के कारण ना तो मालिक को ही हाजिरी दे पाता हूं और ना ही खुद कमा पाता हूं. [caption id="attachment_732763" align="alignnone" width="272"]
alt="" width="272" height="282" /> राजू,ऑटो ड्राइवर[/caption]
विभाग में ही गोते खा रही अंडरपास निर्माण की योजना
गौरतलब है कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए गया पुल पर अंडरपास बनाने की योजना पिछले कई वर्षों से विभाग के दफ़्तर में ही गोते खा रही है. हर बार कोई न कोई रोड़ा इस योजना के रास्ते में आ ही जाता है. फिलहाल गया पुल में प्रस्तावित अंडरपास के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा. क्योकि कैबिनेट ने फाइनेंसियल बिड में टेंडर राशि से 30 प्रतिशत राशि अधिक कोट करने पर ठेकेदार शीला कंस्ट्रक्शन का टेंडर रद कर दिया है. जिसके कारण विभागीय प्रक्रिया दोहराने के बाद फिर से टेंडर निकाला जाएगा. यह">https://lagatar.in/dhanbad-thieves-took-away-many-iron-items-including-the-main-gate-of-physical-culture-club-in-kumardhubi/">यहभी पढ़ें : धनबाद : कुमारधुबी में फिजिकल कल्चर क्लब का मुख्य गेट सहित लोहे के कई सामान ले गये चोर [wpse_comments_template]
Leave a Comment