Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में सड़क सुरक्षा और अतिक्रमण के मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया गया. डीसी ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर यातायात बाधा का मुख्य कारण अतिक्रमण है. कई दुकानदार दुकान के बाहर तक सामान फैलाकर आम रास्ते को कब्जा लेते हैं. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि अब इस पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी. यह सड़क सुरक्षा समिति की प्राथमिकता में है.
उन्होंने बीसीसीएल को मोहन बाजार, फुसबंगला व गोधर में बंद व अनुपयोगी रोपवे को तुरंत हटाने तथा कतरास मोड़ पर बीसीसीएल की सड़क और मुख्य सड़क के मिलन स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया. साथ ही ट्रैफिक सिग्नल व सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए धनबाद नगर निगम व सड़क सुरक्षा टीम को संयुक्त सर्वे करने को कहा. वहीं खराब या बंद ट्रैफिक लाइट को हटाने, अनुपयोगी पोल व खंभों को हटाने तथा सड़कों पर अवैध पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. बैठक में बीएसएनएल, डीएमसी, एनएच, पथ निर्माण विभाग, एनएचएआई द्वारा किए गए सुधार कार्यों के पहले और बाद की तस्वीरें भी प्रस्तुत की गईं, जिसमें बीएसएनएल द्वारा सिटी सेंटर व डीआरएम ऑफिस के पास बेकार बॉक्स हटाए गए हैं.
बैठक में बताया गया कि नगर निगम ने स्टील गेट व बेकरबांध के पास से अतिक्रमण हटाया है. साथ ही येलो ब्लिंकर लाइट, स्पीड ब्रेकर व साइनबोर्ड साफ-सुथरे किए गए. देवली, बरवाअड्डा, गोविंदपुर रोड, गोधर व निरसा में डिवाइडर को ग्रिल से बंद किया गया.
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि वाहनों कर फैंसी नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म व फर्जी नंबर प्लेट के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान जारी रहेगा. दोषियों के विरुद्ध एफआईआर कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मॉल व व्यावसायिक स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने, अनुपयोगी पोल व जर्जर यात्री शेड हटाने तथा रिफ्लेक्टर व रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश भी दिए. डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि इस साल जनवरी से मई तक जिले में 175 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें ओवरस्पीड की 71, गलत दिशा की 19, ओवरटेकिंग की 16, अंधेरा की 34, नाबालिग चालक- 8, मोबाइल उपयोग–12 व 9 दुर्घटनाएं अन्य कारणों से हुई हैं. जिले में 15 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें सुरक्षित करने का कार्य प्रगति पर है.
विधायकों ने दिए कई सुझाव
बैठक में विधायकों ने भी कई सुझाव दिए. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बैंक मोड़ व बिग बाजार के सामने पार्किंग सैरात न देने, सेंट्रल हॉस्पिटल के पास बीसीसीएल गेट से अतिक्रमण हटाने तथा टोटो-ऑटो के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित करने का सुझाव दिया. निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने एनएच को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए झमाडा की जमीन पर दुकानदारों को शिफ्ट करने की मांग रखी. झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झरिया बस स्टैंड को पुराने बाजार में स्थानांतरित कर वहां टेंपो स्टैंड विकसित करने का सुझाव दिया. जर्जर बाउंड्रीवाल की मरम्मत व स्कूल समय में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने आठ लेन सड़क पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी.