Search

धनबाद : बड़मुरी कोलियरी में दिनदहाड़े लुटेरों का धावा, सुरक्षाकर्मी से बंदूक छीनने का प्रयास

 कर्मियों को बंधक बनाकर डीजल व मशीन लूटने की कोशिश  

Maithon : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की बड़मुरी कोलियरी में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे हथियारों से लैस लुटेरों ने धावा बोलकर केबल व डीजल लूटने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने कोलियरी प्रबंधक प्रशांत कुमार और वहां काम कर रहे कर्मियों को बंधक बनाने का प्रयास किया. वहां तैनात बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी सुरेन्द्र शर्मा ने विरोध किया, तो लुटेरे उसपर टूट पड़े और बंदूक छीनने की कोशिश करने लगे. करीब आधे घंटे तक बकझक होती रही. तभी कोलियरी प्रबंधन ने इसकी सूचना मैथन पुलिस और सीआईएसएफ को दे दी. मैथन पुलिस के पहुंचते ही बदमाश भाग खड़े हुए. दिनदहाड़े हुई घटना से कर्मी दहशत में हैं. कोलियरी प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि करीब 50 की संख्या में बदमाश राड, डंडा, गैता व अन्य हथियारों से लैस होकर काेलियरी में पहुंचे. उस समय सुबह की शिफ्ट खत्म हुई थी. सभी कर्मी लंच करने गए हुए थे. जेनरल शिफ्ट के कर्मी ड्यूटी पर थे. बंदमाशों ने अंदर घुसकर कर्मियों कर्मियों को बंधक बनाने का प्रयास किया. उनका मकशद निशाना डीजल, कोयला व केबल लूटने का था. लेकिन विरोध के कारण वे सफल नहीं हुए. बीसीकेयू के रामजी यादव ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो यूनियन मैथन ओपी का घेराव करेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-dies-two-injured-after-being-hit-by-outsourcing-companys-vehicle-in-bhaunra/">धनबाद

: भौंरा में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन के धक्के से युवक की मौत, दो घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp