Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र में बुधवार 6 जुलाई की देर रात ओपी से 100 मीटर की दूरी पर 40 से 50 संख्या में हांथियारबंद अपराधियो ने कोलियरी कार्यालय के कर्मियो को बंधक बना कर लूटपाट की. कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. सभी कर्मी के मोबाइल और पैसे छीन लिए, फायरिंग की और लाखों रुपये के सामान आराम से 407 मालवाहक वाहन पर लाद कर निकल गए. मारपीट में आधा दर्जन कर्मी घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है.
सुबह पहुंची पुलिस,घटनास्थल से खोखा बरामद
कर्मियों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे बोर्रागढ़ पुलिस की पेट्रोलिंग जीप आई थी. उसके एक घंटे बाद लगभग पौने एक बजे लुटेरों ने धावा बोला. हथियार के बल पर कई मशीन समेत लाखों रुपये के सामान ले गए. सुबह लगभग 4 बजे बीसीसीएल प्रबंधन को फोन पर जानकारी दी गई. प्रबंधक की ओर से बोर्रागढ़ पुलिस को फोन किया गया. तब सुबह पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.
लुटेरों ने तीन घंटे तक मचाया उत्पात
बोर्रागढ़ कोलियरी के नाइट गार्ड हवलदार रघुनाथ पासवान ने लगातार से बातचीत में बताया कि रात 12:45 बजे 40- 50 हथियारबंद लुटेरे कोलियरी कार्यालय में घुसे. उस समय वहां 16 कर्मी थे. सभी के साथ मारपीट की. तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटनास्थल पर खून बिखरा पड़ा है. लुटेरे 7 कीमती मोटर, केबल और भारी वजन का लोहा ले गए. कहा कि लुटेरों ने 3 घंटे तक उत्पात मचाया. कर्मियों से पैर, हाथ भी दबवाया और आराम से 407 वाहन पर मशीन, लोहा लोड कर चलते बने.
फायरिंग नहीं हुई: ओपी प्रभारी
बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे ने बताया कि लूटपाट की घटना हुई है. जांच पड़ताल की गई है. लेकिन फायरिंग नहीं हुई है. लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: धनबाद: रेलवे ने शिवलीबाडी के लोगों को दिया घर खाली करने का नोटिस, फैली दहशत
Leave a Reply