Search

धनबाद : हथियार के बल पर 2 फ्लैट में लाखों की डकैती, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

Dhnabad :   जिले में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. आये दिन धनबाद में चोरी-डकैती की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में लोगों में डर का माहौल है. ताजा मामला जिले के हीरापुर दुर्गामंदिर के पास का  है. बीती रात 6-7 अपराधियों ने अभया अपार्टमेंट में घुसकर खूब उत्पात मचाया और लाखों की डकैती कर फरार हो गये.

अपार्टमेंट के गार्ड को बंधक बनाकर फ्लैट में घुसे

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डकैत अपार्टमेंट में रिवॉल्वर, रॉड और चाकू लेकर घुसे थे. उन लोगों ने अपार्टमेंट के गार्ड को बंधक बनाकर गार्ड रूम में बंद कर दिया. फिर दो फ्लैटों में घुस कर हथियार के बल पर लाखों का सामान लूट कर ले गये. अपराधियों ने बेसमेंट में खड़ी 3 बाइक भी अपने साथ ले गये. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. इसे भी पढ़े : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-wish-fulfilled-the-way-to-reach-the-assembly-cleared-by-election-in-bhawanipur-on-30-september/">ममता

बनर्जी के मन की मुराद पूरी, विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ, भवानीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव

सीसीटीवी फुटेज  खंगाल रही है पुलिस

लोगों ने घटना की जानकारी थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और छानबीन में जुट गयी. पुलिस अपार्टमेंट और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही अपार्टमेंट के गार्ड से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आश्नासन दिया है कि वो जल्द अपराधियों का भंडाफोड़ करेंगे.

इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-a-young-man-died-after-falling-from-a-moving-train-on-dhanbad-gaya-railway-line/">कोडरमा

: धनबाद-गया रेलखंड पर चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp