आईआईटी-आईएसएम का 44वां दीक्षांत समारोह
Dhanbad : देश के जाने-माने वैज्ञानिक व नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत ने कहा कि तेजी से बदलते परिवेश में विशेषज्ञता के साथ-साथ व्यावहारिक समस्याओं का समाधान खोजने की आवश्यकता है. उन्होंने भारत में स्वच्छ ऊर्जा, टिकाऊ औद्योगिक प्रथाओं और इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया. डॉ वीके सारस्वत सोमवार को आईआईटी-आईएसएम, धनबाद के 44वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डेटा साइंस जैसी तकनीकों का इस्तेमाल देश के आर्थिक विकास में मददगार हो सकते हैं.
डॉ सारस्वत ने कहा कि भारत ने अक्षय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए शुरू किये हैं. यह पर्यावरण व ऊर्जा के सरंक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं. नवाचार और डिजाइन थिंकिंग को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थानों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए.
यह भी पढ़ें : राज्य की शहरी सड़कों को सुधारें: मंत्री सुदिव्य कुमार
Leave a Reply