धनबाद: रोटरी क्लब लगाएगा 2 से 4 सितंबर तक कृत्रिम पैर शिविर
Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) रोटरी जेरी पॉवेल जयपुर लिंब सेंटर, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद और रोटरी क्लब ऑफ धनबाद साउथ के संयुक्त प्रयास से 2 से 4 सितंबर तक "उम्मीद की किरण 2022" कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क कृत्रिम पैर शिविर लगाया जाएगा. शिविर सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक जीवन ज्योति स्कूल बेकार बांध धनबाद में आयोजित किया जाएगा. जरूरतमंद दिव्यांग जोड़ा फाटक रोड स्थित कंप्यूटर एवेन्यू और पॉपुलर नर्सिंग होम, हीरापुर पांडे मुहल्ला स्थित बेटर विजन, सराय ढेला बंधन बैंक के समीप स्थित बिजॉप्ट ऑप्टिकल एंड वॉचेस, बेकार बांध में जीवन ज्योति स्कूल और कतरास मोड़ झरिया चंद्रकांत पेट्रोल पंप में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए विकास शर्मा, राजीव गोयल, सुपिंदर सिंह और संजय सरावगी को भी अधिकृत किया गया है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment