Search

धनबाद : रोटरी इंटरनेशनल क्लब ने मनाया 117 वां स्थापना दिवस

Dhanbad :  रोटरी इंटरनेशनल के 117 वां स्थापना दिवस पर बाल संरक्षण गृह, बरमसिया में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें किशोरों के बीच इंडोर एवं आउटडोर खेल- कूद की सामग्री वितरित की गई. जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव गोयल ने बताया कि 23 फरवरी 1905 को अमेरिका के शिकागो शहर में रोटरी क्लब की स्थापना हुई थी. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना और लोगों को अपने सामाजिक कार्यक्रमों से जोड़ कर पूरे विश्व में मानवता की सेवा करना रहा है. पूरे विश्व में 35000 रोटरी क्लब के लगभग 1.2 मिलियन लोग सदस्य हैं, जो सामाजिक समरसता एवं लोगों की जीवन शैली के उत्थान का कार्य कर रहे हैं. रोटरी इंटरनेशनल आगामी समय मे लोगों को शुद्ध पेयजल एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अभियान में लगा है. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद शहर में दिव्यांग बच्चों के लिए जीवन ज्योति विशेष विद्यालय, रोटरी जयपुर लिम्ब सेंटर, वर्चुअल ब्लड बैंक एवं नेत्रदान शिविर चला रहा है. समारोह में रोटेरियन राजीव गोयल (अध्यक्ष), रोटेरियन राहुल व्यास (सचिव), रोटेरियन कानव बाली (,कोषाध्यक्ष), रोटेरियन रविप्रित सिंह सलूजा, नीता सिन्हा (सचिव, साधन ,एन जी ओ) एवं बाल संरक्षण गृह के अन्य सदस्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-protest-of-dependents-continues-in-front-of-mada-no-officer-took-care/">नबाद

: माडा के समक्ष आश्रितों का धरना जारी, किसी अधिकारी ने नहीं ली सुध [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-protest-of-dependents-continues-in-front-of-mada-no-officer-took-care/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp