Dhanbad : समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद की स्थापना के 8 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस उपलक्ष्य में क्लब अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है. यह भव्य कार्यक्रम 24 अगस्त को गोविंदपुर स्थित संबोधी रिजॉर्ट में होगा. यह जानकारी रोटी बैंक यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. बताया कि समारोह में 18 राज्यों से प्रतिनिधि शामिल होंगे. नेपाल व भोपाल से भी अतिथि मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर रोटी बैंक यूथ क्लब के सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शिरकत करेंगे. स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रोटी बैंक यूथ क्लब स्थापना के बाद से लगातार 365 दिन जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है. संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देती रही है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर संस्था का उत्साहवर्धन करने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment