Mahuda : तेलमच्चो के रामनगरगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गोत्सव की धूम है. महाअष्टमी पर गुरुवार की सुबह माता रानी को बाड़ी से लाने के लिए दर्जनों ग्रामीणों के साथ राजपरिवार पुरनाबांध पहुंचा. वहां तालाब के तट पर पुजारियों ने माता दुर्गा का आवाहन किया और पूजा-अर्चना की. यजमान के रूप में राज परिवार के उत्तराधिकारी पूर्व जिप सदस्य मुरारी मोहन सिंह, उनकी पत्नी, तेलमच्चो पैक्स के पूर्व अध्यक्ष जगदम्बा सिंह, पैक्स प्रबन्धक मानस मोहन सिंह, उनकी पत्नी पूर्व पंसस अनुरागिनी सिंह, क़ुणल सिंह व माधव सिंह ने विधि-विधान से पूजा- अर्चना की. आचार्य विपिन कुमार पाण्डेय व पुरोहित गोपाल ने बताया कि कोलाबउ को स्थापित करने से पहले उन्हें तालाब में स्नान कराया जाता है. दुर्गा पूजा के रस्मों में कोलाबउ स्नान प्रमुख है. इसके लिए केले के पौधे को अपराजिता समेत अन्य आठ पौधों के साथ पीले धागे से बांधकर स्नान कराया जाता है. पारंपरिक लाल, सफेद साड़ी पहनाकर पालकी पर बिठाकर मंदिर लाया जाता है. कोलाबउ को नवपत्रिका भी कहते हैं.
पूजा के दौरान भक्त ढोल, नगाड़ा बजाकर माता का जयकारा लगाते रहे. राज परिवार के सदस्य, तेलमच्चो सोलह आना समिति व पुजारी तालाब से घट में जल लेकर आते हैं. मंदिर में माता का आवाहन करते हैं. इस मौके पर जिप प्रतिनिधी गणेश महतो, पिन्टु कुमार साव, सन्तोष महतो, शिबु महतो, कांशी महतो, निताई महतो, सिमन्त महतो, कालीचरण महतो, बबलू दुबे, टाबू सिंह, भागीरथ सिंह आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बिजली उत्पादन निगम में फर्जी एफडी के नाम पर राशि हस्तांतरण के बाद सरकार अलर्ट मोड में
[wpse_comments_template]