Gomoh : गोमो आरपीएफ पोस्ट के जवानों ने 20 अक्टूबर की देर रात विद्युत लोको शेड के पास से अवैध लोहा स्क्रैप लदे दो ट्रकों को जब्त किया है. एक ट्रक का नंबर डब्ल्यूबी 23 बी 7216 और दूसरे का नंबर डब्ल्यूबी 23 ओ 1073 है. ट्रक लोहा स्क्रैप लोड कर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. आरपीएफ के पदाधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही. कागजात में स्क्रैप अवैध पाए जाने पर ट्रकों के मालिक व चालक पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों चालकों को आरपीएफ पोस्ट में बैठा कर रखा गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-maa-kali-will-be-buried-in-the-imaginary-temple-of-rajasthan-in-hirapur-park-market/">धनबाद
: हीरापुर पार्क मार्केट में राजस्थान के काल्पनिक मंदिर में विरोजेंगी मां काली [wpse_comments_template]
धनबाद : आरपीएफ ने गोमो में लोहा स्क्रैप लदे दो ट्रक किए जब्त

Leave a Comment