Search

धनबाद : तीसरा में बाइक की डिक्की से 2.66 लाख रुपए जब्त

Dhanbad : धनबाद जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस का सघन जांच अभियान जारी है. तीसरा थाना की पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के दौरान तीन अलग-अलग बाइक की डिक्की से 2 लाख 66 हजार रुपये जब्त किए हैं. थाना प्रभारी के नेतृत्व में सुबह से ही क्षेत्र में वाहनों की जांच की जा रही थी. पुलिस ने तीन बाइक को रोककर तलाशी ली, जिसमें एक बाइक की डिक्की से 93 हजार, दूसरी बाइक से 90 हजार व तीसरी बाइक से 83 हजार रुपये यानी कुल 2 लाख 66 हजार रुपये बरामद किए गए. बरामद रकम पुलिस ने एफएसटी को सुपुर्द कर दी है. यह भी पढ़ें : हार">https://lagatar.in/jmm-is-upset-after-seeing-the-defeat-pratul-shahdev/">हार

देख बौखला गई है झामुमोः प्रतुल शाहदेव
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp