Maithon : विधानसभा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए धनबाद जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. डीसी माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस का सघन जांच अभियान जारी है. दूसरे राज्य व जिलों से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की गहन जांच की जा रही है. पुलिस ने चिरकुंडा चेकपोस्ट पर बुधवार को एक कार से नकद साढ़े तीन लाख रुपए व बाइक से 54 हजार रुपए यानी कुल 4 लाख 4 हजार रुपए बरामद किए हैं. कार पश्चिम बंगाल के बराकर के रास्ते झारखंड प्रवेश कर रही थी. कार पर सवार संजीत कुमार सिंह के पास से साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किए गए.संजीत कुमार सिंह कोयला व्यवसायी है, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का निवासी है. वहीं पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी तनमय पाल बाइक से झारखंड में प्रवेश कर रहा था. जांच के दौरान उसके पास से नकद 54 हजार रुपये बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : राजकुमार यादव माले के टिकट पर कल धनवार से करेंगे नामांक
Leave a Reply