Search

धनबादः RSS का पथ संचलन, शताब्दी वर्ष पर ‘पंच परिवर्तन’ का संकल्प

Dhanbad : आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में धनसार नगर इकाई की और से शनिवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए. पथ संचलन की शुरुआत मटकुरिया चेकपोस्ट मैदान से हुई जो बैंक मोड़, शास्त्रीनगर, धनसार और नई दिल्ली कॉलोनी होते हुए पुनः चेकपोस्ट मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ. रास्ते में कई स्थानों पर सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया.


 संघ के प्रांतीय सचिव प्रमोद कुमार झा ने कहा कि 1925 की विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना हुई थी. तब से संघ समाज को संगठित कर व्यक्ति निर्माण व राष्ट्र के उत्थान का कार्य कर रहा है. विजयादशमी का पर्व सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक है. उन्होंने वीर भोग्य वसुंधरा का संदेश देते हुए समाज परिवर्तन के लिए संघ के ‘पंच परिवर्तन’ (स्व, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक बोध और कुटुंब प्रबोधन) पर बल दिया.


उन्होंने कहा कि आज संयुक्त परिवार तेजी से एकल परिवारों में बदल रहे हैं. ऐसे में परिवार और समाज को जोड़ने के लिए सामूहिक भोजन, भजन, उत्सवों का आयोजन, मातृभाषा का प्रयोग, स्वदेशी उत्पादों का उपयोग और सामाजिक परंपराओं का संरक्षण जरूरी है. कार्यक्रम में नगर संघचालक डॉ. नरेश कुमार, महानगर कार्यवाह राकेश सुमन, फूल सिंह, द्वारिका तिवारी, राजा खंडेलवाल, शंकर चौधरी, मेघलाल सांचेती, अनिल सिंह, श्रवण कुमार, राहुल आर्या, विशाल कुमार, प्रदुमन कुमार, मोनू कुमार, रौनक कुमार, गगन, गुलशन, दिनकर आदि मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp