Search

धनबाद : सिंदरी में “लक्की” पर बवाल, फायरिंग, 3 थानेदार घायल

Sindri : सिंह मेंशन के करीबी गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह और फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री संतोष चौधरी के बीच चल रहे विवाद में 25 अगस्त की दोपहर एक बार फिर जमकर बवाल हुआ. दो दिन पहले 22 अगस्त को हुई मारपीट की घटना के विरोध में बलियापुर के बड़दाहा के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे जुलूस निकाला. जुलूस जैसे ही शहरपुरा स्थित लक्की सिंह के कार्यालय के पास पहुंचा, उसमें शामिल ग्रामीणों ने कार्यालय पर हमला बोल दिया. जमकर तोड़फोड़ व पथराव भी किया. भीड़ को हटाने के लिए कार्यालय में पहले से तैनात पुलिस के जवानों ने हवाई फायरिंग की. इसके जवाब में भीड़ में शामिल लोगों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. हमले में पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार, भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार व अलकडीहा ओपी प्रभारी घायल हो गए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

शहरपुरा बाजार बंद, पुलिस दिखी विवश 

[caption id="attachment_399293" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bhir-3-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> पथराव कर रहे ग्रामीणों को हटाते पुलिस के जवान[/caption] फायरिंग व पथराव से शहरपुरा बाजार में भगदड़ मच गई. दुकानों के शटर बंद होने लगे. देखते ही देखते बाजार बंद हो गया. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि टकराव को देखते हुए  शहरपुरा में पहले से ही सैकड़ों की संख्या में जिला पुलिस बल सहित विभिन्न थानों की पुलिस को तैनात किया गया था. लेकिन भीड़ के सामने पुलिस नतमस्तक दिखी. लक्की सिंह के कार्यालय व बाजार में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

डीएसपी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसी को लेकर ग्रामीणों ने लक्की सिंह के कार्यालय पर पथराव किया है. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पथराव में तीन थाना प्रभारी घायल हैं. कई अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने गोली चलने की घटना से इनकार किया है.

दो दिन पहले मारपीट के बाद शुरू हुआ विवाद

बताते चलें कि आपसी विवाद में लक्की सिंह के समर्थकों ने पिछले 22 अगस्त को बलियापुर के बड़ादाहा के कुछ युवकों की पिटाई कर दी थी. इसके विरोध में उसी रात ग्रामीणों ने लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ की थी. अगले दिन लक्की सिंह के साले के बायान पर सिंदरी पुलिस ने फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री संतोष चौधरी गुट के 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/the-biggest-challenge-is-to-reduce-maternal-infant-mortality-rate-in-dhanbad-civil-surgeon/">धनबाद

में मातृ शिशु मृत्यु दर कम करना सबसे बड़ी चुनौती: सिविल सर्जन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp