हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर फेल : अपर्णा सेनगुप्ता
प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी होते हैं. कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही संगठन को मजबूत बनाती है. राज्य में पुन: भाजपा की सरकार बनेगी. निरसा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार सभी मोर्चे पर फेल है. उन्होंने राज्य सरकार के विरोध में आंदोलन करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. जिला प्रभारी मनोज महतो वाजपेयी ने मंडल कार्यसमिति की बैठक की रूपरेखा तैयार की.इन नेताओं ने किया संबोधित
सभा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी, सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी,रानी कराई, रमेश महतो, घनश्याम ग्रोवर, रामनारायण भगत,महामंत्री दिनेश सिंह, फरिोज दत्ता, अमर मंडल, अनिल यादव, संजय महतो, मीडिया प्रभारी रितरंजन गिरि, बिपिन दां,सुरजीत चंद्रा आदि ने सम्बोधित किया. संचालन जिला महामंत्री निताय रजवार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री अनिल यादव ने किया.बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष बम्पी चक्र वर्ती, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महादेव कुम्भकार, एस सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश बाउरी सहित सभी मंडल अध्यक्ष, कार्यसमिति के सदस्यों सहित अध्यक्ष बापी सेनगुप्ता, बापी दे, जयशंकर सिंह, वृहस्पति पासवान, गोपाल भारती, राजेश बाउरी, अरविंद पाठक,अवध चौधरी, मंटू रवानी, आशीष मुखर्जी, सुजीत चौधरी, समीर साहू, सुनील मंडल, रंजीत सिंह, राजेश नन्दन, राजिकशोर महतो, संतलाल प्रामाणकि, टेकलाल महतो, रामप्रसाद महतो, बलराम साव, जगन्नाथ सिंह, इरफान अहमद खान, अभिषेक दास, जगन्नाथ गोस्वामी, अजय चौधरी, डी एन पाठक, सुभाष कुमार पाठक, नवल सिंह चौधरी, गोविंदा यादव, अशोक गुप्ता आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-case-of-lawsuit-against-zip-member-usha-mahto-heats-up/">धनबाद: जिप सदस्य उषा महतो पर मुकदमा का मामला गरमाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment