Search

धनबाद: रैयत परिवार ने कोल परियोजना का किया चक्का जाम

Baghmara :  बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 3 अंतर्गत आकाशकिनारी कोल परियोजना को एक रैयत परिवार ने बाधित कर दिया है. परिवार के सदस्य परियोजना परिसर में ही धरना पर बैठ गए हैं. इस आंदोलन को एटक मजदूर यूनियन का भी समर्थन मिल रहा है. दरअसल लगभग चार दशक पूर्व इन रैयत परिवार के तीन सदस्यों को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जमीन अधिग्रहण के बदले नियोजन दिया गया था. पर मात्र तीन महीने में ही उनकी नौकरी प्रबंधन ने यह कहकर छीन ली कि यह जमीन उन रैयतों की नहीं है. रैयतों ने न्यायालय में मुकदमा किया. मुकदमा लंबा चला और 2015 में फैसला इन्हीं लोगों के पक्ष में आया. बावजूद इन तीनों की नौकरी वापस नहीं मिली. अंततः इस रैयत परिवार ने आन्दोलन का रास्ता अख्तियार किया. एक बार प्रबंधन ने आश्वासन भी दिया, पर अबतक नियोजन नहीं दिया, तो 21 फरवरी सोमवार को अपनी जमीन पर संचालित परियोजना का चक्का जाम कर अविलंब नौकरी देने की मांग कर ह है. चेतावनी दी है कि जबतक नौकरी नही दी जाएगी, परियोजना का कार्य यथावत बाधित रहेगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-shooter-aman-singh-said-in-ten-days-will-know-who-will-kill-whom/">धनबाद

: शूटर अमन सिंह ने कहा- दस दिन में पता चलेगा कि कौन किसको मारेगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp