Search

धनबाद : टासरा प्रोजेक्ट में रैयतों का चक्का जाम जारी, प्रबंधन का पुतला फूंका

Sindri : सेल चासनाला के टासरा प्रोजेक्ट के पास रोहड़ाबांध बस्ती की मुख्य सड़क को  प्रबंधन ने बोल्डर गिराकर बंद कर दिया है. इससे ग्रामीणों में रोष है. रैयतों ने 25 मई की शाम सेल टासरा प्रबंधन का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया और जमकर नारेबाजी भी की. ज्ञात हो कि प्रबंधन ने 18 मई की देर रात रोहड़ाबांध बस्ती से होकर सिंदरी-बलियापुर मुख्य सड़क तक आने वाले सार्वजनिक रास्ते को ओबी गिराकर बंद कर दिया. इसके विरोध में रैयत ग्रामीणों ने टासरा प्रोजेक्ट का चाक जाम करते कोयला व ओबी की ढुलाई बंद करवा दी. मदन सिंह, अनील सिंह, दिलीप मंडल आदि ने आरोप लगाया कि प्रबंधन मनमानी कर रहा है. जिन ग्रामीणों के जमीन पर प्रोजेक्ट चल रहा है उन्हें ही परेशान किया जा रहा है. ग्रामीणों के आंदोलन की वजह से टासरा प्रोजेक्ट में कोयला खनन, परिवहन सहित अन्य कार्य बंद पड़े हैं. इधर, सेल टासरा के उपमहाप्रबंधक उपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट बंदी से करीब सात करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. कोयला तस्कर अपना धंधा बरकरार रखने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. प्रबंधन ने धनबाद डीसी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-start-the-end-of-child-marriage-from-your-home-sharda-singh/">धनबाद

: बाल विवाह के खात्मे की शुरुआत अपने घर से करें- शारदा सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp