Search

और विकसित होगा धनबाद सदर अस्पताल

धनबाद : जिले के कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. अस्पताल में फिलहाल ओपीडी सेवा चल रही है. छोटे-मोटे इलाज के लिए माइनर ऑपरेशन थिएटर सुविधा शुरू की गई है. माइनर ऑपरेशन थिएटर को विकसित कर बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जाएगी. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत ने दी. उन्होंने बताया कि ऐसा होने पर हड्डी रोग और विभिन्न हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों का पूर्ण इलाज हो पाएगा. ऑपरेशन थिएटर के लिए आवश्यक सामग्री और उपकरण लाए जा रहे हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन का दोहरा विकल्प जल्द ही बनेगा. पहले से अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है. इसका ट्रायल पूरा हो चुका है. दूसरा ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द ही जिला प्रशासन के सहयोग से सदर अस्पताल में स्थापित किया जाएगा. यह भी पढ़ें : स्कॉर्पियो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=185967&action=edit">स्कॉर्पियो

पलटने से एक की मौत, दूसरा घायल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp