Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर में जीटी रोड (एनएच-2) पर किसी वाहन के धक्के से एक महिला जुबेदा खातून (55 वर्ष) की मौत हो गई. अमरपुर गांव निवासी जुबेदा खातून सहिया का काम करती थी और गोविंदपुर सीएचसी से जुड़ी थी. घटना शुक्रवार की बताई जाती है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को अंत्यंत गंभीर स्थिति में गोविंदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया. उसे ममता वाहन से धनबाद के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने गोविंदपुर सीएचसी पहुंचकर जमकर अंगामा किया.
लोगों का आरोप था कि स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से जुबेदा की मौत हुई है. दुर्घटना के बाद गोविंदपुर सीएचसी में बिना मरहम-पट्टी किये ही उसे रेफर कर दिया गया. यही नहीं रेफर करने के बाद उसे ममता वाहन से धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले जाने की जगह प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचा दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने शव को सीएचसी परिसर में जमीन पर रखकर गेट जाम कर दिया. गोविंदपुर के पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विशेश्वर कुमार ने पीड़ित परिवार को 10-10 हजार की सहायता दी. साथ ही लिखित आश्वासन दिया कि यदि पंचायत की आमसभा में जुबेदा के परिवार की किसी महिला को सहिया चुना जायेगा, तो अस्पताल प्रशासन इसे स्वीकार करेगा और नियमानुसार सरकारी सहायता दी जायेगी.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर में सामने आया 150 करोड़ का जीएसटी घोटाला