Dhanbad : आठ माह के बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर धनबाद जिले के सदर व झरिया प्रखंड की सहियाओं ने गुरुवार 24 मार्च को सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना दिया. इसमें सैकड़ों सहियाएं शामिल रहीं. धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत को ज्ञापन सौंप कर जल्द भुगतान की मांग की. रेखा भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके की सहियाओं को भुगतान कर दिया गया, लेकिन शहरी क्षेत्र की सहियाओं को यूं ही छोड़ दिया गया है. इससे सहियाओं में आक्रोश है. इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए अभी फंड नहीं आया है. फंड मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा. इधर, झारखंड राज्य चिकित्सा संघ ने सहियाओं के आंदोलन का समर्थन किया है. महामंत्री संजुत कुमार सहाय ने कहा कि जल्द भुगतान के लिए संघ सरकार पर दबाव बनाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=273700&action=edit">यह
भी पढ़ें : धनबाद : महुदा कोल वाशरी प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना [wpse_comments_template]
धनबाद : बकाया मानदेय भुगतान की मांग पर सीएस कार्यालय के बाहर धरना पर बैठीं सहिया

Leave a Comment