Search

धनबाद: चिरकुंडा में सहियाओं की हुई बैठक, कामकाज का ब्योरा किया पेश

Nirsa : निरसा (Nirsa) सहियाओं की बैठक रविवार 22 मई की दोपहर कलस्टर हेड रीना यादव की अध्यक्षता में चिरकुंडा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में हुई. बैठक में कुमारधुबी कलस्टर की सभी सहिया मौजूद थी. बैठक में पूरे माह के काम का ब्योरा लिया गया. कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए. कलस्टर हेड ने बताया कि क्षेत्र में कितनी गर्भवती महिलाएं हैं, और उनके बीच जाकर स्वास्थ्य का हाल जानना, दवा उपलब्ध कराना, मृत्यु और जन्म का ब्योरा, नवजात शिशु का हाल, वेतन का चार्ट बना कर जमा करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. क्षेत्र में काम करने के तरीके को लेकर भी कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में  सीमा देवी,अंजली देवी,शोभा देवी,शाजिया खातून,अफसाना परवीन,पुष्पा श्रीवास्तव, जोशना, अंजू देवी समेत बड़ी संख्या में सहिया मौजूद थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp